FeaturedJamshedpurJharkhand

कपाली नगर परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया-

जमशेदपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनांक 5 जून 2024 को नगर परिषद कपाली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।नगर परिषद कैंपस में वृक्षारोपण किया गया जिसमें विभिन्न पेड़ पौधे लगाए गए । उक्त वृक्षारोपण के अवसर पर नगर परिषद कपाली की स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती तस्लीमा मल्लिक के द्वारा विभिन्न पौधे लगाए गए तथा पौधारोपण हेतु लोगों को जागरूक किया गया एवम
पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया ।
उसके बाद नगर परिषद कार्यालय में सभी कर्मियों द्वारा पर्यावरण शपथ तथा स्वच्छता शपथ लिया गया । तथा आम नागरिकों से अनुरोध किया गया कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें जिससे कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकें साथ ही साथ जल संचयन को भी मजबूत कर सके।

आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया उक्त रैली हरी मंदिर चौक से टीओपी चौक तक आयोजित हुआ जिसमें कपाली नगर परिषद के कर्मी तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं आम नागरिक शामिल हुए तथा टीओपी चौक कपाली के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा आसपास के क्षेत्रों को साफ किया गया तथा लोगों को सफाई रखने तथा डस्टबिन में ही कचरा फेंकने हेतु हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री तर्निश कुमार हंस, कपाली नगर परिषद की स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती तस्लीमा मलिक, नगर प्रबंधक श्री रंजन कुमार पांडेय, सफाई प्रभारी श्री सैफ अंसारी कार्यालय सहायक श्री शीतांशु रंजन, वीरेंद्र प्रसाद, कार्यालय के सभी कर्मी तथा स्वयं सहायता समूह की अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button