कदमा रनकिनी मंदिर के समीप कल्कि सेना ने उदयपुर हत्याकांड के हत्यारो के खिलाफ किया प्रदर्शन
जमशेदपुर: राजस्थान उदयपुर में दिनदहाड़े हिन्दू युवक कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
राजस्थान के जयपुर में हिंदू युवक कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर सरेआम जघन्य हत्या के विरोध में कदमा रंकिणी मंदिर समीप इस्लामी जिहादियों का पुतला दहन साथ ही कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस प्रदर्शन में कल्कि सेना के संस्थापक श्री द्विपल् बिस्वास जी ने कहा की अब हम सारे हिन्दुओ को भाईचारा को खत्म कर जागना होगा देश को मुसलमानो के हुकूमत से बचाना होगा बहुत हो गया हिंदुस्तान में नियमो का उलंघन अब हिंदुओ को जागना होगा| कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर सरेआम जघन्य हत्या के विरोध में कदमा रंकिणी मंदिर समीप इस्लामी जिहादियों का पुतला दहन साथ ही कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
मौके पर हिंदू समाज के सैकड़ों युवा कल्कि सेना के संस्थापक द्विपल् बासु,संजीव सिंह, अजीत सिंह ,अरविंद महतो, अभिषेक शर्मा ,गजेंद्र सर, धनजय सिंह, मुन्ना सिंह ,अमित यादव, सुभम कुमार ,अनिकेत ,अनमोल रोहित बजरंग, राहुल दुबे, विशाल पांडेय, धनंजय सिंह, अनमोल जी, सुभम जी, राजू जी, प्रकाश जी उपस्थित थे|