FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कदमा बाजार में मेन रोड चौक पर बजरंग सेवा समिति ने श्रद्धालुओं के बीच सेवा दी

जमशेदपुर : कदमा बाजार मेन रोड के चौक पर बजरंग सेवा समिति, तिस्ता रोड द्वारा विशर्जन जुलुश मे भोग एवं शरबत का वितरण किया गया । जहाँ 5000 से 6000 अधिक श्रद्धालुओं ने भोग एवं शरबत ग्रहण किये । उक्त अवसर पर सबसे पहले बजरंग बली की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं पूजा कर उक्त भोग का वितरण शुरु किया गया । इसे सफल बनाने मे सुमित महापात्रा, विकाश सहाय, अर्जुन सिंह, प्रीत पाल सिंह, पितु, रमेश,आतिश मिश्रा, नयन पंडिया, राजा चौधरी, चंदन, मिलाप सिंह, राकेश ,जीडी, सहित अन्य कमिटी मेम्बरों का इसे सफल बनाने मे अहम योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button