FeaturedJamshedpur

कदमा थाना में घटी घटना की जानकारी लेने जमशेदपुर पोहांची, जमीयत उल्मा ए हिंद की टीम

सेन्हा भट्टाचार्य
जमशेदपुर;जमीयत उलमा हिंद के केंद्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के आदेश पर झारखंड प्रदेश के केंद्रीय महासचिव मौलाना डॉक्टर असगर मिस्बाही एवं झारखंड प्रदेश के संयुक्त सचिव कारी
अशजद ने विगत दिनों कदमा थाना में आरजू और ऑरेंगजेब के साथ घटी घटना की जानकारी पीड़ित लड़के आरजू और औरेंजेब से ली और घटी घटना पर चिंता जताते हुए जमीयत उल्मा ए हिंद के झारखण्ड राज्य के केंद्रीय महासचिव प्रोफेसर डॉक्टर मुलाना असगर मिस्बाही ने कहा के दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित कर विभाग करवाई करे जिला प्रशासन अब तक की प्रशासनिक कार्रवाई से संतोष नहीं है अल्पसंख्यक समुदाय और बहुत जल्द इस विषय पर उलेमा ए हिंद का प्रतिनिधि मंडल राज्य के मुखमंत्री से मिलेगा और घटना के दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग करेगा और दोषी पुलिसकर्मी को बचाने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर मुख्यमंत्री को अवगत कराएगा और अपनी नाराजगी प्रकट करेगा इस मौके पर उलमा ई हिंद के संयुक्त सचिव कारी अशजद ने कहा के कुछ दिनों से झारखण्ड राज्य में अल्पसंख्यक पर जुल्म बड़ा है जुल्म करने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई संतोषजनक नहीं हो रही है जो चिंता का विषय है यदि पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन न्याय नहीं दिला पाई तो निश्चित रूप से उलमा ई हिंद वरीय अदालतों का दरवाजा खटखटाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य करेगी उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस विषय पर केंद्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद असाद मदनी का दौरा झारखंड राज्य में होगा झारखंड में बढ़ते अल्पसंख्यक विरोधी अभियान को रोका जाएगा इस अवसर पर कई गंभीर विषय पर बाबर खान ने भी उन्हें अवगत कराया और कहा कि कुछ दिनों से झारखंड के कुछ जिलों में अल्पसंख्यक विरोधी कट्टरवादी संगठन विवाद उत्पन्न कर शांत माहौल को आसंत करना चाह रही है इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है मौके पर उपस्थित आफताब खान ने कहा के जब कभी अल्पसंख्यक नौजवानों को पुलिस पकड़ती है उनके साथ नाना प्रकार से प्रताड़ित करती है जिसे समय रहते नहीं रोका गया तो कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है इस मौके पर हाजी शेख बदरुद्दीन अब्दुल बारी अंसारी मोहम्मद औरंगजेब मोहम्मद आरजू अयूब खान मोहम्मद निजामुद्दीन मुन्ना खान आमिर अली अंसारी आदि कई लोगों उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button