FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
कदमा जय प्रकाश नगर का रहने वाला 7 वर्षीय बालक नदी मे गिरा, प्रशासन से परिजनो को बालक को खोजने मे नही मिली कोई मदद

जमशेदपुर; कदमा थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर का रहने वाला 7 वर्षीय किशोर लक्ष्मण मछुआ गुरुवार को खेलने के क्रम में स्वर्ण रेखा नदी में जा गिरा इसके बाद परिजनों ने कदमा थाना को इसकी सूचना दी और बच्चों को खोजने की अपील की लेकिन अब तक प्रशासन के द्वारा किसी तरह का कोई भी रेस्क्यू टीम या पुलिस प्रशासन की टीम नहीं पहुंच पाई परिजनों का कहना था कि उनका बच्चा जीवित या मृत किसी भी तरह से उनको मिल जाए इसी आस में परिवार के लोग नदी के पास बैठे हुए हैं जब प्रशासन से किसी तरह की परिजनों को मदद नहीं मिली तब परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह से मदद की गुहार लगाई इसके बाद विकास सिंह ने मोबाइल नंबर जारी करते हुए 7 वर्षीय किशोर के मिलने की सूचना देने का निवेदन किया
				
