FeaturedJamshedpur

कठोर परिश्रम व नियमित अध्ययन से मिली सफलता



जमशेदपुर ; यूपीएससी 2020 परीक्षा में 446वें रैंक के साथ सफल होनेवाले चौका के खूंटी निवासी विकास कुमार महतो का अभिवादन आज आदिबासी कुड़मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने अन्य सदस्यों के साथ किया. मौके पर उन्हें फूल माला एवं कुड़माली संस्कृति का प्रतीक पीला गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. प्रसेनजीत ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विकास ने सफलता हासिल कर क्षेत्र व राज्य के साथ समाज का मान सम्मान और गौरव बढ़ाया है.
मौके पर विकास ने कहा कि सफलता के लिए एकाग्रता और कठोर परिश्रम के साथ नियमित अध्ययन की जरूरत है. साथ ही समाजहित में सदैव आगे रहने की बात कही. उनका अभिनंदन करनेवालों में केएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रह्लाद चंद्र महतो, चक्रधर महतो, जिलाध्यक्ष मनोज महतो, गणेश महतो, राजेश महतो, राजकुमार महतो, पंचानन महतो, घनश्याम महतो, राजकिशोर महतो, सुकदेव महतो, प्रकाश महतो, डॉ. विभीषण महतो, शशिभूषण महतो, विवेक महतो, परिमल महतो, पप्पु महतो, हरेमोहन महतो, देवेन महतो, रामाशीष महतो, राकेश महतो, धनंजय महतो आदि शामिल थे.

Related Articles

Back to top button