FeaturedUttar pradesh
कंजासा टूर्नामेंट का हुआ समापन
नेहा तिवारी
प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंजासा गांव मे फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का का हुआ समापन जिसमे मोहनी के पुरवा की टीम विजेता रहे और उपविजेता कंजासा की टीम रही।
जिसकी कमेन्टी़ करते हुए शंकरगढ मण्डल अध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी दिखे
मुख्य रुप से कई अधिकारी उपस्थित रहे जिसमे डीआईजी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, क्षेत्राधिकारी करछना राजेश यादव, घूरपुर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह तथा ब्लाक प्रमुख जसरा पप्पू सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।