FeaturedJamshedpurJharkhandUttarakhand

ओवरब्रिज न होने से लग रहा जाम, परेशानी

प्रयागराज। शहर और ग्रामीण के साथ सटे ब्लॉक जसरा के रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज न होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज जसरा से चित्रकूट मुख्य हाइवे मार्ग पर स्थित इस रेलवे फाटक पर इस क्षेत्र के अलावा दूरदराज से आने-जाने वाले वाहन चालकों को बार-बार फाटक बंद होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है, जिससे ना केवल उनका समय बर्बाद होता है बल्कि आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।ग्रामीणों के अनुसार इस रेलवे फाटक को गाड़ी आने से पूर्व दस-दस मिनट पहले बंद कर देने से वाहन चालकों को जहा परेशानी होती है वहीं मानसिक परेशानी भी होती है। यदि इस मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज बन जाए तो इस मार्ग से बड़े-बड़े वाहनों एवं दूरदराज से आने-जाने वालों को एक बड़ी राहत मिल सकती है।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग वर्षों पुरानी है। उन्होंने बताया कि जसरा विकास खण्ड में होने के कारण यहा से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन सरकारी, गैर सरकारी तथा निजी वाहनों के माध्यम से प्रयागराज के लिए जाते है, लेकिन जसरा के रेलवे फाटक पर पहुचते ही फाटक बंद मिलने पर काफी समय नष्ट हो जाता है। जबकि इस मार्ग से जहा सैकड़ों की संख्या में छात्र प्रयागराज नैनी में पढ़ने के लिए आते है वहीं आपातकालीन में जब रोगियों को गांवो से इलाज के लिए लाया जाता है तो उन्हे भी बंद फाटक का सामना करना पड़ता है। जिससे रोगी की जान पर खतरा मड़राया रहता है।रामजानकी जनकल्याण समिति का कहना है कि इस मार्ग पर स्कूल कालेज के अलावा अनेक शिक्षण संस्थान एवं निजी चिकित्सालय स्थित है। जहा प्रतिदिन हजारों की संख्या में विद्यार्थी, ग्रामीण, रोगी, किसान तथा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यों के लिए लोगों का आना रहता है। रेलवे फाटक पर कुछ-कुछ समय बाद बंद से काफी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि रेल आने से 10 मिनट पूर्व फाटक बंद हो जाता है जिससे वाहनों की लंबी कतारें लगने से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। उन्हे बड़ी मुश्किल से अपने वाहन फाटक खुलने के बाद अफरा-तफरी में निकालने पड़ते है। सरकार को चाहिए कि इस मार्ग पर अतिशीघ्र ओवरब्रिज की स्वीकृति दी जाए ताकि इसका निर्माण किया जा सके।*

*रामजानकी जनकल्याण समिति लालापुर प्रयागराज।*

Related Articles

Back to top button