FeaturedJharkhandRanchi

झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा विभिन्न जिलों में दर्ज कराया गया एफआईआर

पत्रकारिता की गरिमा और साख को धूमिल करने वालों के विरूद्ध जेजेए की बड़ी कार्यवाई

रांची। झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा पत्रकारिता की गरिमा और साख को धूमिल करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई की गई है। पिछले दिनों ईडी कार्यालय के समक्ष निलंबित आईएएस की पत्नि के साथ कुछ पक्षकारों द्वारा अमर्यादित टिप्पणी की रांची सहित देश भर के पत्रकारों ने कड़ी निंदा की थी। इस मामले को संज्ञान लेते हुए जेजेए ने सबसे पहले इस पर कड़ी अपत्ति दर्ज कराते हुए मामले में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्रेस काउंसिल सहित पुलिस मुख्यालय को कार्यवाई के लिए लिखा था। इस पुरे प्रकरण के उपरांत जेजेए के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन के विरूद्ध सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम पर अनर्गल पोस्ट किया गया। इस मामले को संगठन ने गंभीरता से लेते हुए झारखंड के विभिन्न जिलों सहित देश भर के कई राज्यों में संगठन से जुड़े पत्रकारों ने पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध संगठन की4छवि धूमिल करने के लिए अपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है। तेलंगाना और तमिलनाडू राज्य के पत्रकारों ने स्थानीय न्यायलाय में कंप्लेन केस दर्ज करवाया है।
रांची के डोरंडा थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि कुछ अपराधिक छवि रखने वाले व्यक्तियों द्वारा संगठन की छवि को धूमिल करने के लिए अनर्गल बातें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लगातार पोस्ट की जा रही है। इनमें एक व्यक्ति द्वारा पिछले दिनों एक विवाहित महिला पर ईडी कार्यालय के समक्ष भी अभद्र टिप्पणी की थी जिसका साक्ष्य भी इस आवेदन के साथ संलग्न किया जा रहा हूं। यह दुष्प्रचार करने वालों में गिरजा शंकर ओझा, प्रतीक कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, सुनील पोद्दार एवं अन्य हैं।उपरोक्त सभी व्यक्तियों एवं अन्य सम्मिलित दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की आवेदन में बात की गई है। साथ ही इनमें से एक रांची से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र से जुड़े व्यक्ती के विरूद्ध कार्यवाई के लिए नई दिल्ली स्थित उक्त समाचार पत्र के प्रधान संपादक को भी तत्काल कार्रवाई के लिए आग्रह किया गया है। रांची के डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने बालों में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अमरकांत, राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन, सुभाशीष झा मुख्य रूप से शामिल थे।

Related Articles

Back to top button