FeaturedJamshedpurJharkhand

ऑपरेशन शिकंजा के तहत गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त  को गोला पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल

नेहा तिवारी
गोला गोरखपुर;वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, व हमराह कर्मचारी की मदद से लगातार दबिश व मुखबीर तंत्र की बदौलत मु0अ0स0 91/2021 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना गोला जनपद गोरखपुर में वांछित अभियुक्त फूलमोहम्मद पुत्र इद्रीश निवासी चकमहेशपुर थाना गोला  उम्र करीब 30 वर्ष को ग्राम गाजेगढहा तिराहा थाना गोला  के पास से गुरुवार को समय करीब पौने नव बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया  गया । 

गिरफ्तार करने वाले टीम में  प्रमुख रूप से.प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार  हे0का0 नुरुद्दीन खान आरक्षी राम नयन आरक्षी रविन्द्र कुमार रहे।

Related Articles

Back to top button