ए आर कैलाश ने हर्षोउलास से अपनी प्रतिकिरिया वयक्त करते हुए बजट को बहुत-बहुत ही सुन्दर और ठोस बजट कहा
जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं जिला सचिव पूर्वी सिंहभूम ए आर कैलाश ने हर्षोउलास से अपनी प्रतिकिरिया वयक्त करते हुए बजट को बहुत-बहुत ही सुन्दर और ठोस बजट कहा वित मंत्री रामेश्वर उराव 50 हजार कृषि कर्ज माफ़ी को बढाते हुए 2 लाख़ करने की घोषणा कर दी है ,बजट में एक वर्ष में 3.50 लाख घर बना कर गरीबों को उपलब्ध कराएंगे ,झारखंड सरकार ने 6 लाख लाभुको को 1500/ रूपया मातृत्व कीट( मच्छर दानी जच्चा बच्चा का पोशाक, तेल,साबुन, बाल्टी, मग) प्रदान करेगी पंचायत प्रति निधियो के मानदेय में मुखिया को 2500, वार्ड सदस्यों को 500 प्रमुख को 5000 देने की घोषणा की एवं 125 यूनिट बिजली मुफ़्त मिलेगा , कृषि बजट 4606 करोड़ रुपये के बजट लाकर किसानों का सम्मान बढाये हैं, अज, अजजा अल्प संख्यक एवं ओबीसी के कल्याण हेतु 3523.55 करोड़ का अति उत्तम बजट लाया गया, मुख्य मंत्री कन्या दान योजना में युवती को 30,000 मिलेगा, उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को बढ़ावा देना, 8-12 वर्ग के छात्राओं के लिए 5000/ और 18-20 वर्ष के किशोरों को एक मुसत 20,000 मिलेगी इससे छात्रों में लीडर शिप को बढ़ावा मिलेगी और झारखंड के समस्त युवा आत्मनिर्भर होंगे, रांची में एक अत्याधुनिक मेडिकल कालेज खुलेगा . गठबंधन सरकार सही मायने मे गरीबो का भलाई करने की प्रतिबद्धता को बजट में लाया है मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि इतने सुन्दर बजट से झारखण्ड के निवासियों को लाभ मिलेगा*