एसीएमओ सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने चेकनाका व कोविड जांच सेंटर का किया औचक निरीक्षण
रेलवे स्टेशन में 4 कर्मी तथा उलीडीह में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी अनुपस्थित पाये गए

जमशेदपुर; अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल द्वारा शहरी क्षेत्र अंतर्गत चेकनाका का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर चार कर्मी अनुपस्थित पाये गये वहीं जुगसलाई, आदित्यपुर चेकनाका एवं दोमुहानी चेकनाका में कर्मी मौजूद थे । उलीडीह में कर्मी अनुपस्थित थे। अनुपस्थित पाये गए कर्मियों को अबसेंट किया गया एवम सभी चेकनाको के कर्मियों को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया । ज्ञात हो कि जिले में कोविड मरीजों के संख्या में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है और कोविड जांच की संख्या को निरंतर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है । जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने बताया कि आम नागरिक जांच में आनाकानी करते हैं और जितना जांच होना चाहिये उतना नही हो पा रहा है । उन्होने बताया कि पुलिस बल को और सक्रिय रहना होगा जिससे कोविड जांच की प्रक्रिया में अपेक्षानुरूप प्रगति लाया जा सके ।