FeaturedJamshedpurJharkhandNational

एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चाईबासा: भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, अमित मुंडा, सीम मंडल, समेत कई बड़े नक्सली अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील हैं। जिसे लेकर सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान बुधवार को एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। सर्च अभियान के दौरान सरजोमबुरु गांव के मुंडा के घर से भारी मात्रा में आईईडी और स्पाईक होल आईईडी बनाने का सामान, नक्सली वर्दी इत्यादि बरामद किया गया। 193 आईईडी और 66 स्पाईक होल बरामद।नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान इन क्षेत्रों के कच्चे रास्ते, पगडंडियों और जंगलों में विभिन्न प्रकार के आईईडी और स्पाईक होल बड़ी संख्या में प्लांट किए गए मिले। जिन्हें सुरक्षा की दृष्टिकोण से बीडीडीएस टीम के द्वारा मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। अभियान के दौरान अभी तक कुल 193 आईईडी विभिन्न प्रकार के और 66 स्पाईक होल सुरक्षा बलों द्वारा डिफ्यूज किया गया है। इस अभियान में सुरक्षा बल अतिनक्सल प्रभावित गांव तुम्बाहाका, सरजोमबुरुरू, चिडियाबेडा, मारादिरी, लोवाबेडा और बमाईबुरू गांव तक पहुंची और इनके संपर्क मार्गों को आईईडी और स्पाईक होल से मुक्त कराया गया।

Related Articles

Back to top button