FeaturedJamshedpur

एसकेपीएस में 12 वीं कक्षा का विदाई समारोह सम्पन्न

जमशेदपुर। श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह आज स्कूल परिसर में धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम संस्थान के प्रधानसचिव डॉ हरिवल्लभ सिंह आरसी,विद्यालय समिति के अध्यक्ष डॉ अंगद तिवारी, निदेशक डॉ श्याम लाल पांडेय,प्राचार्या श्रीमती संगीता सिंह,उप प्राचार्या सुजाता चौरसिया के द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की । उसके बाद विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पूनम सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया । डॉ हरिवल्लभ सिंह आरसी ने अपने उदबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं की जितनी ऊँचाई होती है उतना ही ऊँचा उनका विद्यालय होता है । डॉ अंगद तिवारी ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से कहा कि सफलता और असफलता कोई बड़ी चीज नही होती है । आत्म विश्वास ही जीवन मे आगे बढ़ने का मूल मंत्र है ।बारहवीं के वर्ग शिक्षक श्री शैलेश झा और रवि पांडेय ने भी अपने अपने बातें बच्चों के बीच रखी । इस अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृति कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा नाट्य और नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । डॉ हरिवल्लभ सिंह आरसी,डॉ अंगद तिवारी और डॉ श्याम लाल पांडेय के द्वारा विदा होने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया । अंत मे विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संगीता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापीत एवं मंच का संचालन विद्यालय के छात्र साहिल अग्रवाल ने किया । मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका सहित बच्चें उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button