FeaturedJamshedpurJharkhandNational
एम जी एम थाना अंतर्गत ग्राम बालीगुमा के खिकड़ीघुटू और भीम नगर में वैद्य बाबा भीम सोरेन का पुण्यतिथि मनाया गया।
सर्वप्रथम उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। ज्ञातव्य हो कि वैद्य बाबा भीम सोरेन शरीर के किसी भी हिस्से की टूटी हुई हड्डी को जड़ी बूटी से जोड़ने का महारत हासिल थे।बहुत कम समय में ठीक कर देते थे। जोड़ों का डिसलोकेट हो जाने पर बहुत ही सहज तरीका से इलाज करते थे।नस से संबंधित कई कठिनाई का इलाज भी करते थे। जीवन भर उन्होंने लोगों के सेवा में निस्वार्थ रूप से लगे रहे। वैद्य बाबा भीम सोरेन अपने पूर्वजों से सीखे थे। वर्तमान में यह इलाज उनके पोते द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रो. सुषमा माझी, संजना हांसदा, सानिया सोरेन,बेबी महतो,हाड़ीराम सोरेन,राखल सोरेन, बोसेन सोरेन, पप्पू सोरेन, पोरान सोरेन, दीपक रंजीत, लखु तंतुबाई, लखीन्दर तंतुबाई, लालन प्रसाद, सुनील रजक,रोहित बास्के आदि उपस्थित थे।