FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में कैरियर एन्ड बियोंड विषय पर सेमिनार आयोजित

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के वोकेशनल विभाग एवं‌ नाम्या फाउंडेशन की ओर से शनिवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय था ‘करियर ऐंड बियोंड 2021’। वैश्विक नौकरी बाजार कठिन होता जा रहा है। नये युग के लिए नये कौशल की आवश्यकता है। वर्तमान यथास्थिति का उत्तर नई चुनौतियों का सामना कर रहा है। उपरोक्त परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, नाम्या फाउंडेशन के संस्थापक, कुणाल सारंगी ने जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के छात्रों के साथ काम किया। ताकि उन्हें अपने वर्तमान करियर की बाधाओं को दूर करने में मदद मिल सके। ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने वांछित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि कैसे हम एक बेहतर कैरियर चुन सकते हैं, जॉब के अलावा उधमिता भी एक बेहतर विकल्प है। उधमिता और ज्यादा रोजगारों का श्रृजन कर सकता है। इस महामारी के कारण शिक्षा जगत में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिला है। इस बदलाव को कैसे अपनाया जा सकता है। इन सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। आने वाले समय में नाम्या फाउंडेशन एवं जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय एक साझा करने जा रहा है, जिसके तहत बच्चों को रोजगार एवं उधमिता के क्षेत्र में उचित मार्गदर्शन प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ एसपी माहालिक, वोकेशनल विभाग के संयोजक अमरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ जावेद इकबाल, विभिन्न छात्र संघों के प्रतिनिधि एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर व्यवसायिक विभाग के सारे शिक्षक भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button