FeaturedJamshedpur

एमजीएम अस्पताल के विस्थापित दुकानदारों को बसाने की वैकल्पिक व्यवस्था करे प्रशासन : गुँजन यादव

जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल परिसर के बाहर बने दुकानों पर प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई किये जाने पर भाजपा ने विस्थापित दुकानदारों को बसाये जाने की मांग की है। बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अस्पताल के प्रवेश द्वार एवं दीवार के समीप पार्किंग स्थल बनाये जाने का भाजपा स्वागत करती है। साथ ही, 28 विस्थापित दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर उन्हें बसाने की प्रकिया के शीघ्र प्रारंभ करने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर के बाहर लगे दुकान वर्षों से अपने परिवार के जीविकोपार्जन का एकमात्र सहारा थे, वहीं अस्पताल के मरीजों के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी भी आसानी से हो जाती थी। ऐसे में उन्होंने प्रशासन से विस्थापित दुकानदारों के हितों को ध्यान में रखकर अस्पताल परिसर के आसपास ही दुकानदारों के लिए यथाशीघ्र वेंडिंग जोन बनाने की मांग की है। जिससे अस्पताल के मरीजों एवं उनके परिजन के साथ दुकानदारों को भी सुविधा मिल सके।

Related Articles

Back to top button