FeaturedJamshedpur
एमजीएम अस्पताल और आसपास के इलाकों में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल और आसपास के इलाकों में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत लगभग 3 दर्जन से ज्यादा दुकान को तोड़ दिया गया।उधर अतिक्रमण हटाओ अभियान का दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन पुलिस प्रशासन के सामने किसी की एक न चली ।आपको बता दें कि जमशेदपुर की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा था और यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई थी ।उधर ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने अवैध जमीन पर बने दुकान और मकान को तोड़ दिया है ।हालांकि सभी दुकानदारों को पहले ही नोटिस कर दिया गया था लेकिन दुकानदारों ने अपना दुकान नहीं हटाया तो जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सभी दुकान को खाली करा दिया है।