FeaturedJamshedpur

एबीएम कॉलेज प्रांगण में मनाया गया स्वामी विवेकानंद जयंती

जमशेदपुर। गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में एनएसएस द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद इस बात का सबसे उत्तम उदाहरण हैं कि अल्प अवधि में भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। वहीं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी सह केयू ब्रांच काॅर्डिनेटर डॉ आर के चौधरी ने कहा कि देश के युवाओं के प्रति विवेकानंद की दूरदर्शिता को सम्मान देने और युवाओं को उसके कार्यान्वयन हेतु प्रेरित करने के लिए ही राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर टाकु अध्यक्ष डाॅ राजेंद्र भारती, डा बी बी भुइंया, प्रो विन्दु पाहन, प्रो डी द्विवेदी, डा अमरेश कुमार, डा पी के भुइंया, आर पी चौधरी, मिनू यादव, एन के पांडे, आरसी ठाकुर, ज्योति उपाध्याय, मनोज दास, एनएसएस सिनियर विवेक कुमार, मनीष कुमार, आयुष झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button