FeaturedJamshedpurJharkhandNational

एनसीएमईआई एक्ट का अनुपालन झारखण्ड में नहीं हो रहा हैः डाॅ शाहिद अख्तर

एनओसी देने की प्रक्रिया जल्द शुरू करे षिक्षा विभागः हिदायतुल्लाह खान

जमशेदपुर। राँची।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग के सदस्य डाॅ शाहिद अख्तर और झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान द्वारा झारखण्ड राज्य के षिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ राजकीय अतिथिषाला में एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में षिक्षा विभाग की तरफ से झारखण्ड अद्यिविद परिसद के सचिव, प्राथमिक षिक्षा निदेषालय से अवर सचिव, माध्यमिक षिक्षा निदेषालय से उपनिदेषक उपस्थित थे। उच्च षिक्षा निदेषालय से उपस्थिति नहीं रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक झारखण्ड राज्य के अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थाओं के हितों की रक्षा एवं षिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु की गई थी। देष के निमार्ण में अल्पसंख्यक षिक्षण संस्थाओं की अहम भूमिका रही है। अधिकारियों को निदेष दिया गया कि झारखण्ड राज्य में अल्पसंख्यक संस्थाओं को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र एवं एन0ओ0सी0 देने की शुरूआत अविलम्ब की जाय। झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों को निदेष दिया कि एन0ओ0सी0 एवं अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र देने हेतु तीन महिने के अन्दर कारर्वाई सुनिष्चित करे, साथ हीं अन्य राज्यों से इस संबंध की जा रही कारर्वाई का उदाहरण मंगाकर जल्द हीं इस संबंध में एक बैठक आहुत की जायेगी। आगे कहा कि जितने भी अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था हैं उनमें अविलम्ब रिक्तियों को भरा जाय। अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों में जल्द से जल्द बहाली करायी जाये। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग के सदस्य डाॅ शाहिद अख्तर ने कहा कि अल्पसंख्यकों के षिक्षा से संबंधित हितों की रक्षा हेतु किसी भी तरह की कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी। डाॅ शाहिद अख्तर ने कहा कि झारखण्ड राज्य में एन0सी0एम0ई0आई0 एक्ट का अनुपालन नही हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा मान्यता के लिये प्रमाण पत्र जारी किये जाते हैं, इसकी प्रक्रिया अभी शुरू नही की गई है। आयोग चाहता है कि झारखण्ड राज्य के सभी अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान मजबूत हों जिससे षिक्षित राज्य एवं राष्ट्र का निमार्ण हो सके।

Related Articles

Back to top button