FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मौलाना अंसार खान गरीब ग्रामीण परिवार के सहयोग के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे

जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान कपाली की रहने वाली गुड़िया खातून और बांगुरदा गांव की रहने वाली सुमित्रा दास का इलाज करने के लिए एमजीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचे ने पर सबसे पहले एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक अरविंद कुमार से मुलाकात किया। अंसार खान ने अरविंद कुमार को बताया सुमित्रा दास स्वर्गीय नागेंद्र दास की पत्नी गांव गंगारा पोस्ट बांगुरदा थाना कमलापुर की पेशेंट का ऑपरेशन एमजीएम हॉस्पिटल में 13/9/ 2023 को ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के साथ टांग में प्लास्टर भी किया गया था। सुमित्रा दास के ऑपरेशन के समय टांगों में टांके लगाए गए थे, उन टांके से पानी गिरना शुरू हो गया है। जिसके कारण पेशेंट को काफी तकलीफ हो रही है। सुमित्रा दास को फॉरेन डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर ले गए।जो प्लास्टर लगा हुआ था उसे प्लास्टर को काटा गया और जो टांग में टांके लगे हुए थे उनको भी काटा गया। जब मरीज ने सुकून की सांस ली। दूसरी और गुड़िया खातून पति ताहिर हुसैन कोपाली हाशमी मोहल्ला बेलगंज की रहने वाली है उन्हें पित्त पेट में गोल ब्लैडर में पत्थर है काफी दर्द होने के कारण तड़प रही थी। एमजीएम हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन नहीं हो रहा था। क्योंकि कागज मैं कुछ कागज में गलतियां थी।अंसार खान उन्हें फौरन स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के प्रतिनिधि राज बहादुर के पास पहुंचे। राजबहादुर ने फॉरेन कागज में जो गलतियां थी उसे ठीक करा कर अस्पताल में एडमिट कराया। सुमित्रा दास के परिवार वाले और गुड़िया खातून के परिवार वालों ने मंत्री बना गुप्ता और मौलाना अंसार खान और राजेश बहादुर का तहसील से शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

Back to top button