FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
एग्रिको स्थित शिव सिंह बगान के दुख निवारण गुरुद्वारा साहिब में पिछले चालीस दिनों से लगातार चल रहे श्री सुखमनी साहिब के पाठ का समापन

जमशेदपुर । एग्रिको स्थित शिव सिंह बगान के दुख निवारण गुरुद्वारा साहिब में पिछले चालीस दिनों से लगातार चल रहे श्री सुखमनी साहिब के पाठ का समापन हुआ। जिसमें काफी संख्या में संगत ने हाजरी भरी और गुरु महाराज के आगे मत्था टेककर आशिर्वाद प्राप्त किया।

इस समागम में खास तौर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सुबह से ही श्री सुखमनी साहिब के पाठ किया। उसके बाद सरबत के भले के लिए अरदास किया गया।
और संगत में कड़ाह प्रसाद और चना प्रसाद के साथ ठंडे मिठे शरबत की छबील का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बीबी गुरदीप कौर, सतनाम कौर, दविंदर कौर, राजिन्दर कौर, बेबी कौर, निशा कौर, बलविंदर कौर आदि उपस्थित थीं।
				
