FeaturedJamshedpurJharkhand

एग्रिको मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

जमशेदपुर। गांधी जयंती के शनिवार की प्रातः 7:30 बजे से जमशेदपुर के एग्रीको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जयंती समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन में संस्था के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित होकर विधिवत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं उनके जीवनी पर प्रकाश डाला वहां मौजूद युवाओं से आग्रह किया कि वे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी से प्रेरणा ले आज देश को उनकी बहुत जरूरत है देश जिस विषम परिस्थिति से गुजर रहा है ऐसे समय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेताओं की कमी झलक रही है कार्यक्रम का विधिवत संचालन एसोसिएशन के महासचिव जगन्नाथ बेहरा ने किया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष जे पी सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के प्रवक्ता शंभू मुखी डूंगरी ने दीया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के सक्रिय पदाधिकारियों एवं सदस्यों जिनमें मुख्य रुप से समीर घोष, वाई पी सिंह, भूपेंद्र सिंह , बबलू ,ओंकार नाथ झा , गोपाल सिंह, सनोज, राजा राव, प्रसनजीत झा, एसएन झा, राजू पटेल, राजीव कुमार, ,निरंजन ,चंदन, गोपाल अग्रवाल, दुर्गा राव, राजीव पटेल, संजीत झा, कृष्णा राव , सतीश जयसवाल, मिल्खा सिंह , सतीश, सुनील अहूजा , एस के शर्मा, छोटेलाल, डी के राव , मोहम्मद हाफिज , सोनाराम बोदरा , राजीव चौधरी, गणेश सोना शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker