FeaturedJamshedpurJharkhand

एक्‍सॉनमोबिल का लुब्रिकेंट्स की नेक्‍स्‍ट-जनरेशन मोबिल सुपर रेंज और बेहतर पैकेजिंग में लॉन्‍च

जमशेदपुर: एक्‍सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्रा. लि. ने अपने नेक्‍स्‍ट-जनरेशन पैसेंजर व्‍हीकल लुब्रिकेंट्स ‘मोबिल सुपर’ को एकदम नए लेबल्‍स के साथ नई और बेहतर पैकेजिंग में लॉन्‍च किया है। इन नई एवं बेहतर पैकेजिंग में बॉटल्‍स पर नया क्‍यूआर-कोड-बेस्‍ड एंटी-काउंटरफिट फीचर दिया गया है, ताकि उपभोक्‍ता उत्‍पादों की प्रामाणिकता का सत्‍यापन कर सकें और नकली उत्‍पादों से बच सकें।
नई पैकेजिंग के लॉन्‍च के साथ, एक्‍सॉनमोबिल ने अपनी मोबिल सुपर 3000 सीरीज का नाम बदलकर मोबिल सुपर ऑल-इन-वन प्रोटेक्‍शन सीरीज, मोबिल सुपर 1000 सीरीज का नाम मोबिल सुपर फ्रिक्‍शन फाइटर सीरीज और मोबिल सुपर एचपी का नाम मोबिल सुपर एवरीडे प्रोटेक्‍शन कर दिया है।
एक्‍सॉनमोबिल इस बदलाव का संदेश देने के लिये अपने ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर और टोक्‍यो ओलम्पिक्‍स में स्‍वर्ण पदक विजेता, पद्मश्री नीरज चोपड़ा को लेकर आ रही है।
इस लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, एक्‍सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्रा. लि. के सीईओ विपिन राणा ने कहा, “टेक्‍नोलॉजी में अग्रणी होने के नाते एक्‍सॉनमोबिल हमेशा ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और उनके जीवन में सकारात्‍मक बदलाव लाने के नये तरीके खोजती है। हमारा ब्राण्‍ड कैम्‍पेन ‘फरक लाकर देखिये’ भी इसी विचार के अनुरूप है।

Related Articles

Back to top button