FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh

एएसपी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल

अनिल चौधरी
हाथरस-सासनी-18 दिसंबर पिछले शनिवार को पारले-जी तथा ब्रेड व्यापारी मनोज अग्रवाल के यहां नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट के बाद कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एएसपी हाथरस प्रकाश कुमार से मिला जिसका नेतृत्व व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री श्री निर्देश चंद्र वाष्र्णेय ने किया। शनिवार को एसपी से मिले व्यापारियों के अलावा जिला अध्यक्ष एवं जिला के पदाधिकारी भी शामिल थे। व्यापारियों ने एएसपी से पिछले सप्ताह सासनी में रामलीला ग्राउंड के निकट रहने वाले मनोज अग्रवाल के यहां हुई डकैती के संदर्भ में एवं सासनी में चोरी एवं नशाखोरी को मुक्त कराने के संदर्भ में एसपी की अनुपस्थिति में एएसपी हाथरस को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। सासनी में हुई लूट को जल्दी से जल्दी पर्दाफाश कराने के लिए ज्ञापन दिया। एवं हाथरस के व्यापारी से हुई लूट के बारे में भी खुलासा करने के लिए कहा गया। वहां मौजूद एएसपी ने गंभीरता से व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों एवं जनता को भयमुक्त किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ विष्णु पचैरी कमलकांत दोबाराबाल, जगदीश पंकज,संजीव आंधीबाल, विष्णु गौतम, अनिल वाष्र्णेय, तेल वाले, गिरीश वाष्र्णेय, कमल चक्कू, ममतेश वाष्र्णेय, ओम प्रकाश चैधरी,वकील वाष्र्णेय, भगवती प्रसाद पूर्व चेयरमैन पति, विपिन अग्रवाल, तरुण पंकज, गौरव गुप्ता मनीष वाष्र्णेय, अनिल सिसोदिया, सुरेंद्र वाष्र्णेय, मनोज अग्रवाल, विजय वाष्र्णेय, राम अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सत्य प्रकाश शर्मा, श्री कृष्ण गुप्ता, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button