FeaturedJamshedpurJharkhand

एएसआई से एसआई प्रमोशन कार्यशाला में शामिल हुए कोल्हान के डीआईजी

राहुल सिंह तोमर
जमशेदपुर। रांची प्रशिक्षण निदेशालय के निर्देश के आलोक में एएसआइ से एसआइ में प्रोन्नति के पहले जिला स्तर पर निर्धारित कुल 8 सप्ताह के अधिष्ठापन कोर्स प्रशिक्षण के क्रम में आज पुलिस केंद्र जमशेदपुर में चल रहे आउटडोर व इंडोर लॉ क्लास प्रशिक्षण के संबंध में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कोल्हान के डीआइजी अजय लिंडा मुख्य रूप से मौजूद थे। कोल्हान क्षेत्र चाईबासा ने भाग लेते हुए अभी तक के हुए प्रशिक्षण व आगामी शेष प्रशिक्षण से संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया। कोल्हान डीआइजी ने प्रशिक्षण के दरम्यान अनुशासन व अधिकतम उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण से ना सिर्फ सभी प्रशिक्षुओं को बल्कि आउटडोर व इंनडोर के सभी मौजूद अनुदेशकों को भी काफी प्रेरणा व मार्गदर्शन मिला. साथ ही उन्होंने स्वयं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को मॉनिटर करने व भविष्य में भी विभिन्न लॉ विषयों का विशेष क्लास लेने के बारे में आश्वस्त किया.प्रशिक्षण के विशेष कार्यशाला में सभी प्रशिक्षुओं के अलावा मुख्य रूप से एएसपी शुभांशु जैन, परिक्ष्यमान पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम सह प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार राम, पुनि सह मुख्य विधि अनुदेशक (CLI) अरविंद कुमार, इंसपेक्टर सह गोलमुरी थाना प्रभारी यातायात थाना भूषण कुमार, परिचारी प्रवर द्वितीय पुलिस केंद्र पूर्वी सिंहभूम सोनाराम सोरेन के अलावे सभी आउटडोर अनुदेशकों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button