FeaturedUttar pradesh

उ0नि0 अवनेंद्र सिंह यादव पर गम्भीर आरोप उ0नि0 द्वारा हिन्दू युवा वाहिनी पदाधिकारी,व भाजपा पदाधिकारी के साथ जातिवाद पार्टीवाद की बात करते हुए अभद्रता की गई

नेहा तिवारी
प्रयागराज/संजीव पाण्डेय जिलाकोषाध्यक्ष प्रयागराज हिन्दू युवा वाहिनी मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संग़ठन के पदाधिकारी हैं व भाजपा आईटी विभाग मंडल संयोजक व सेक्टर प्रभारी पद पर कार्यरत हैं दिनांक 05-सितंबर 2021 को थाना शंकरगढ़ परिसर में दरोगा अवनेंद्र सिंह यादव के द्वारा हिन्दू युवा वाहिनी व भाजपा पदाधिकारियों के समक्ष जातिवाद व पार्टी वाद की बात करते हुए कहा गया कि यादव सदैव बाप रहे है और फिर सरकार आएगी पुनः बाप रहेंगे मैं बहुत जल्द इंस्पेक्टर बनूंगा व डिप्टी एसपी बनूंगा जिसका प्रमाण (1) संजीव पाण्डेय जिलाकोषाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी व भाजपा मंडल प्रमुख आईटी विभाग (2) अंजनी लाल-मण्डल अध्यक्ष भाजपा नारीबारी (3) नितिन मिश्रा ब्लाक प्रभारी शंकरगढ़ (4) प्रदीप सिंह-अध्यक्ष टाउन एरिया हि०यु०वा० (5) धर्मेंद्र सिंह-प्रभारी कोरांव
(6) अर्जुन गुप्ता-मण्डल कार्यालय मंत्री भाजपा (7) अक्षय विश्वकर्मा भाजपा सोशल मीडिया संयोजक अन्य दर्जनों लोग उपस्थिति थें जोकी इस घटना के प्रमाण हैं। उ0नि0 अवनेंद्र सिंह यादव के ऐसे ही कई कार्यनामे चर्चा में रहे है कई बार लोगो से गली गलौज का भी मामला सामने आया था। कुछ दिनों पूर्व एक प्रकरण में इन्होंने एक पक्ष को उसके नुसकन के पैसे भरपाई विपक्ष द्वारा करवाने की बात कही और दिनांक 05,09,2021 को उस बात से मुकर गए और कहा मैंने तो आज तक ऐसी कोई बात नही की हैं। जिसमे इन्होंने अगले पक्ष के द्वारा हुए नुसकानी के लगभग 35000 रुपये दिलाने की बात कही है जिसकी रिकॉडिंग व साक्ष्य भी मौजूद है। संजीव पाण्डेय द्वारा बताया गया कई बार दुसरे के माध्यम से उनपर दबाव बनाने की बात किये है इन सारे प्रकरण के गवाह संग़ठन व कुछ क्षेत्र के लोग है इस प्रकरण को लेकर संजीव पाण्डेय, अंजनी लाल, व इत्यादि पदाधिकारीयो के साथ आज दिनांक 08,09,2021 को आईएएस उपजिलाधिकारी बारा सौम्या गुरु रानी, क्षेत्राधिकरी बारा अवधेश कुमार शुक्ला, उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, साथ ही साथ आईजी रेन्ज कवीन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे जिनके के समक्ष अपनी बात रख कर ऐसे तानाशाह दरोगा जो लगातार अवैध व गलत कार्यो में लिप्त है व सरकार और पार्टी वाद की बात कर रहे है उनके खिलाफ ज्ञापन दिया गया व प्रभावी कार्यवाही निलंबित करने की मांग की गई हैं।साथ ही साथ शंकरगढ थाना के उ0 नि0 अवनेंद्र सिंह यादव ने सपा की सरकार में डिप्टी एसपी बनने का किया दावा साथ ही साथ अवनेंद्र यादव पर जातिवाद करने का भी आरोप लगा है
*संजीव पाण्डेय द्वारा कहाँ गया यदि जल्द से जल्द कार्यवाही नही हुई तो हिन्दू युवा वाहिनी व भाजपा संगठन के पदाधिकारी धरने के लिए बाध्य होंगे

Related Articles

Back to top button