उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । बैठक में मनरेगा अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण से संबंधित ATR अपलोडिंग, स्कीम पूर्णता, मानव दिवस सृजन, रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, जीआईएस बेस्ट प्लानिंग आदि की प्रगति के संबंध में चर्चा की गई।
जमशेदपुर;मानव दिवस सृजन में प्रखंडों की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा माह अक्टूबर तक लक्ष्य के अनुरूप 100% मानव दिवस सृजित करने का निर्देश सभी बीपीओ को दिया गया। सभी एई एवं जेई को 2 दिन के अंदर मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक योजनाओं को पूर्ण करने एवं जीआईएस बेस्ड प्लानिंग अंतर्गत सभी पंचायतों के लिए जल्द से जल्द प्लान तैयार करने का निर्देश देते हुए सभी योजनाओं को यथाशीघ्र चालू करने का निर्देश दिया गया। वर्तमान में 231 पंचायतों में से 118 पंचायतों के लिए जीआईएस प्लान तैयार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत मनरेगा से शेड निर्माण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल लक्ष्य 502 के विरुद्ध 269 शेड की योजना को प्रखंड द्वारा स्वीकृत किया गया है, शेष योजनाओं को शनिवार(16.10.2021) तक स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीणों को उनके क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना साथ ही ससमय मजदूरी का भुगतान करना है, उक्त के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बीपीओ को सभी रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन के खाते को सुधार करते हुए अविलंब मजदूरी की राशि मजदूरों के सही खाते में भुगतान करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी प्रखंडों के बीपीओ, एई, जेई,पी.ओ डीआरडीए शीतल अजीता तिर्की, जिला मनरेगा कोषांग से ए.पी.ओ अखिलेश कुमार, अरविन्द कुमार, एमआईएस नोडल (मनरेगा) लीलाधर महतो शामिल हुए ।