FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUncategorized

आंध्रभक्त श्री राम मंदिर कमेटी का कोरोना काल के बीच 2 साल का कार्यकाल पूरा

डेढ़ करोड़ होंगे खर्च, बनेगा वातानुकूलित 20 कमरा और गरीबों के लिए धर्मशाला : बीडी गोपाल कृष्णा

जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमेटी का कोरोना काल के बीच 2 साल का कार्यकाल पूरा हुआ। कमेटी के अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा ने अपने समाज के लोगों के लिए बहुत ही बड़ी घोषणा की जिसमें उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर स्थित कल्याणमंडप के दूसरे मंजिल पर 20 कमरों का निर्माण होगा जो पूरी तरह वातानुकूलित होंगे इसके साथ ही हॉल सहित पांच कमरों का धर्मशाला बनाया जाएगा ताकि गरीबों और समाज के लोगों का कल्याण हो सके। वातानुकूलित कमरा और धर्मशाला का रेट बाजार से बहुत ही कम होगा ताकि समाज के लोग इसका लाभ उठा सकें। श्री गोपाल कृष्णा ने बताया कि शिव मंदिर एवं राधा कृष्ण मंदिर के बीच खाली स्थान पर सेड का निर्माण भक्तों को बैठने के लिए होगा। भक्तों को मंदिर में होने वाली सारी गतिविधियों के लिए एक अपना वेबसाइट प्रदान किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी सीसीटीवी को दुरुस्त किया जाएगा साथ ही मंदिर परिसर में जो लाइब्रेरी है उसे पुनः चालू किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में मंदिर कमेटी के महासचिव एस वेंकट दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि पिछले 27 नवंबर 2019 को कमेटी ने कार्यभाल संभाला था और फंड के रूप में 10 से 12 लाख का कर्जा मिला। इसके साथ ही कोरोना काल का दंश झेलना पड़ा। उन्होंने बताया कि 2 साल से एजीएम नहीं हुआ है क्योंकि इसके लिए जिला प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है। श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा ने इन 2 वर्षों में जो मंदिर का विकास हुआ उसकी विस्तृत जानकारी दी। प्रेस वार्ता में मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष चिगुला रमना राव, येगी श्रीनिवास राव, जम्मी भास्कर, संयुक्त सचिव प्रभाकर राव, के गंगा मोहन, सहायक सचिव के श्रीनिवास, बल्ला श्रीनिवास, नागेश गोकले, एम चंद्रशेखर राव सहायक कोषाध्यक्ष एपीके श्रीनिवास, एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button