उपासना फाउंडेशनः छत्तीसगढ़ में साहित्यकार दंपती सुधा व अजय हुए सममानित
मुकेश करन जमशेदपुरः छत्तीसगढ राज्य के संस्था उपासना फाउंडेशन ने चेयरमैन डॉ सुबीर सेन के संयोजन में स्थानीय खालसा कॉलेज में त्रिदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें आमंत्रित अतिथि के रूप में लोहनगरी के साहित्यकार अजय कुमार प्रजापति एवं सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्यकार सुधा प्रजापति ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया.
उद्घाटन छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री अरुण वोरा एवं दुर्ग शहर के मेयर धीरज पालकीवाला ने किया. देश के विभिन्न राज्यों, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान,उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, झारखंड इत्यादि राज्यों से आये कई राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगरों, गायकों, डांसरों एवं अन्य कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
अजय प्रजापति ने अपने आशीर्वचन में कहा कि मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हुए समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित कर उपासना फाउंडेशन महान् कार्य कर रही है. वहीं सुधा प्रजापति ने कहा कि इससे समाज सेवा करने वालों को और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. श्रीमती सुधा प्रजापति एवं अजय प्रजापति को संस्था के संरक्षकों के द्वारा “संघर्षशील योद्धा-रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया,साथ ही इनके हाथों से कई प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी करवाया गया.