उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में यातायात एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
जिला सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में यातायात एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई, जिसमें संबंधित पदाधिकारी और अन्य स्टेक होल्डर शामिल हुए । बैठक में हेल्मेट-मास्क जांच एवं नो पार्किंग में वाहन पार्क करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए । उपायुक्त ने कहा कि बिरसा चौक(साक्ची चौक) के पास के सरकारी जमीन की मापी कर चौड़ीकरण कराते हुए नो पार्किंग का बोर्ड लगायें । साक्ची से कदमा लाइन में ट्रैफिक सिग्नल जहां-जहां खराब पड़े हैं उसे मरम्मती का निर्देश दिया गया ।
सड़को में रंबल स्ट्रीप और स्पीड लिमिट का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया । स्पीड ब्रेकर को हाईलाइट करने हेतु कहा गया जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके । सड़क के टर्निंग प्वाइंट पर रिफ्लेक्टिव टेप और पेंट कराने का निर्देश दिया गया । पुलिस एवं परिवहन विभाग को एन.एच में वाहन जांच के क्रम में निर्धारित सीमा से अधिक गति में वाहन चलाते पाये जाने पर संबंधित वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने हेतु उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ।
इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, अपर उपायुक्त, एनएचएआई और स्टेट हाईवे के प्रतिनिधि, जिला परिवहन पदाधिकारी, ऑटो एवं बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सड़क सुरक्षा सेल (परिवहन कार्यालय) के प्रतिनिधि और अन्य उपस्थित रहे