उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार 3 सितंबर को सुबह 11 बजे से घाटशिला के 22 पंचायतों में लगेगा कैम्प
कैम्प में छुटे हुए जमाबन्दी दर्ज/ त्रुटि /सुधार/लगान अद्यतन से संबंधी आवेदन लिया जाएगा
जमशेदपुर। शिकायत निवारण कार्यक्रम में घाटशिला के स्थानीय लोगों द्वारा उठाये गए समस्या के समाधान को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार घाटशिला के 22 पंचायतों में रविवार, 03 सितंबर को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन छुटे हुए जमाबन्दी दर्ज/ त्रुटि /सुधार/लगान अद्यतन से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु कैम्प आयोजित किया गया है । कैम्प के सफल संचालन को लेकर राजस्व उपनिरीक्षक एवं वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है वहीं इस सर्वेक्षण टीम के वरीय प्रभारी में अपर उपायुक्त होंगे।
संबंधित पंचायत का नाम- शिविर का स्थान
1. काशिदा, बड़ाजुड़ी एवं कालचिति – काशिदा पंचायत भवन।
2. बाघुड़िया, जोड़िसा एवं महुलिया– जोड़िसा पंचायत भवन।
3. उत्तरी मौभण्डार, पूर्वी मौभण्डार, पश्चिमी, मौभण्डार, गोपालपुर, घाटशिला, पावड़ा एवं धरमबहाल– धरमबहाल पंचायत भवन।
4. झाटीझरना एवं भादुआ– भादुआ पंचायत भवन
5. बड़ाखुर्शी एवं उल्दा– बड़ाखुर्शी पंचायत भवन.
6. बांकी, काड़ाडूबा एवं आसना– काड़ाडूबा पंचायत भवन।
7. हेन्दलजुड़ी एवं बनकाटी– हेन्दलजुड़ी पंचायत भवन