Uncategorized

उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर स्थित कोषागार का औचक निरीक्षण किया


चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित चाईबासा कोषागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा कोषागार पदाधिकारी के प्रकोष्ठ में आगत-निर्गत पंजी, उपस्थित पंजी, कार्य आवंटन पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी, इंडेक्स रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, योजना आधारित आय-व्यय संचिका सहित विविध फाइलों, प्रपत्रों का गहन अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा कोषागार कार्यालय परिसर तथा कर्मियों द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया गया। इस दौरान परिसर में मौजूद अलमारी में संग्रहित कागजातों, फाइलों का भी गहनता से जांच किया गया। कार्यलय परिसर अवलोकन उपरांत उपायुक्त के द्वारा पुराना समाहरणालय परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्ट्रांग रूम में संधारित आगत-निर्गत पंजी, संग्रहित सामग्री आदि का भी जायजा लिया गया।उक्त निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा, गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button