FeaturedJamshedpurJharkhand

परसुडीह में दो गई धरती आबा बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि


प्रियंका प्रिया
जमशेदपुर : गुरुवार को हलुदबनी सिद्धू-कान्हू चौक स्थित पश्चिमी हलुदबनी पंचायत भवन में आदिवासी ‘हो’समाज महासभा एवं मूलनिवासी संघ के तत्वाधान में स्वतंत्रता के अजेय योद्धा, जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक धरती आबा बिरसा मुंडा की 112वीं पुण्यतिथि मनाई गई एवं उनको याद कर उपस्थित लोगों द्वारा फूल माला व धूप अगरबत्ती जला कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 25 वर्ष के कम उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे करने संबंधी उनकी वीरता और शौर्य गाथा तथा अदम्य साहस के बारे में वक्ताओं ने लोगों को बताया। लोगों को आजादी का मतलब बताते हुए उनके द्वारा सिखाएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर पश्चिमी हल्द्वानी की मुखिया सुमन सिरका, पंचायत समिति सदस्य आरती कारवा, बसंती हांसदा, लक्ष्मी सिरका, मूलनिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बास्के, प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा, जिला अध्यक्ष निमाई हेम्बरम, केंद्रीय सदस्य डाढू हेम्बरम, ग्राम मुंडा नेपा गागराई, गणपति कारवा,बाबू लाल बोईपाई एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष जयपाल सिरका एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया वार्ड सदस्य खत्री सिरका ने किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker