FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त के इनपुट पर अवैध खनिज कारोबारियों के विरुद्ध देर रात की गई कार्रवाई

चंदनपुर(चाकुलिया) से 2000 सी एफ टी बालू का भंडारण पकड़ा गया, मौके से 3 हाइवा जप्त

जमशेदपुर। जिले में खनिजों के अवैध परिवहन, भंडारण एवं खनन को लेकर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा लगातार औचक छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। देर रात चाकुलिया अंचल के चंदनपुर में उपायुक्त के इनपुट पर की गई कार्रवाई में 2000 सी एफ टी बालू का अवैध भंडारण पकड़ा गया।

कार्यपालक दंडाधिकारी घाटशिला श्री जयप्रकाश करमाली के मौके पर पहुंचते ही अवैध कारोबार से जुड़े लोग मौके से फरार हो गए। रात करीब 8:30 बजे कार्यपालक दंडाधिकारी पहुंचे जिसके बाद उन्होंने सीओ चाकुलिया श्रीमती जयवंती देवगम एवं स्थानीय थाना टीम को सूचित किया जहां संयुक्त कार्रवाई में यह अवैध भंडारण पकड़ा गया। 17 फरवरी के रात में करीब 9:30 बजे यह कार्रवाई पूरी की गई जहां मौके से तीन खाली हाईवा भी जप्त किये गए हैं। पूछताछ में जानकारी मिली कि कुछ ग्रामीणों की मिलीभगत से अवैध बालू परिवहन का कारोबार चल रहा था। सीओ चाकुलिया द्वारा श्यामसुंदर थाना में अज्ञात ग्रामीणों तथा जप्त वाहन के मालिक व चालक के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की क्षति तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम के सुसंगत नियमों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Related Articles

Back to top button