उपायुक्त के अध्यक्षता मे जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न
नीमडीह प्रखंड के तीन मामलो का निष्पादन कर दिया गया समुदायिक वनपट्टा
जमशेदपुर । आदित्यपुर सराईकेला।समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नीमडीह अंचल अंतर्गत वन अधिकार अधिनियम के तहत सामुदायिक वन पट्टा हेतु प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र के कुल तीन आवेदनों (मौजा- गुंडा, तिलक, कुसपुतुल) पर विचार करते हुए सर्वसम्मति से 12.43 किलोमीटर क्षेत्र अतर्गत समुदायिक वनपट्टा को सुकृत किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा जिले के सभी अंचल अंतर्गत वनपट्टा से संबंधित प्राप्त आवेदन का प्रस्ताव बनाकर मांग करते हुए योग्य लाभुकों को वनपट्टा प्रदान करने के निदेश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराइबुरु, कल्याण पदाधिकारी श्री लक्ष्मण हरिजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कु. सिंह एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।