FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने आदित्यपुर गम्हरिया एवं चांडिल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

सुरक्षा और सुविधा को लेकर नगर निगम, स्वास्थ्य, अग्निशमन, ऊर्जा की टीम के अलावा अग्निशमन दल तथा पुलिस के जवान होंगे प्रतिनियुक्ति- उपायुक्त

*ट्रैफिक व्यवस्था, एम्बुलेंस, साफ-सफाई, अतिक्रमण को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश*

आदित्यपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत की तैयारियों को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरिक्षण किया गया। सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर एवं गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के रोड नंबर 32, बाबा कुटीर एवं वार्ड संख्या 7-8 छठ घाट तथा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गौरी घाट एवं शहरबेड़ा छठ घाट पहुँचकर वहाँ की वस्तुस्थिति व साफ-सफाई का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व को देखते हुए इन घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी तरह से रहे, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावे छठ व्रतिओं व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त ने पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल, अग्निशमन दल, मोबाइल टॉयलेट, चेंजिंग रूम, गोताखोर एवं एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य टीम की उपलब्धता, घाट के अतिरिक्त आवागमन की सड़को पर लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेशक दिया गया। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके।
इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर दण्डाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति ससमय कर दी जाय। साथ हीं उन्होंने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा अतिक्रमण, विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था को लेकर छठ समितियों व संबंधित अधिकारियों की आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी छठ घाटों का लगातार भ्रमण कर सुरक्षित वातावरण में पूजा सम्पन्न कराए तथा यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर उपायुक्त सरायकेला-खरसावां सह अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम श्री सुबोध कुमार, तथा सम्बन्धित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker