FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उत्पाद सिपाही बहाली का दूसरा चरण समाप्त,जादूगोड़ा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हो रही है बहाली


जादूगोड़ा । जादूगोड़ा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित उत्पाद सिपाही बहाली का शुक्रवार को दूसरा चरण समाप्त हो गया । अंतिम दिन 776 प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई जिसमें 144 युवक और 149 युवती का चयन किया गया । अगला दौड़ 19 और 20 सितंबर को जादूगोड़ा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में रखी गई है । पलामू में रद्द हुए प्रतिभागी जादूगोड़ा में दौड़ लगायेगे । इधर उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोजाना की तरह केंद्र के एसपी विजय आशीष कुजूर अपनी मौजूदगी में प्रतिभागियों की छाती की जांच करेंगे ।

Related Articles

Back to top button