उड़िया समाज की रोजो संक्रांति पर्व के तीसरे दिन बच्चों का नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया
गुवा
उड़िया समाज में तीन दिनों तक चलने वाली दूसरे सबसे बड़े पर्व रोजो संक्रांति नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के दुधबिला, बेतेरकिया गांव में भी शुक्रवार को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भाजपा बूथ अध्यक्ष पप्पु गौड़ ने कहा कि उड़िया समाज के घरों में रोजो संक्रांति पर्व के तीसरे दिन मिष्ठान पकवान, मटन,मछली बनाया जाता है। साथ ही झूला बनाकर बच्चे से लेकर बूढ़े जवान सभी झूला झूलते है। रोजो संक्रांति पर्व पर दूर दराज से मेहमान आते है। इस अवसर पर दुधबिला गांव में बच्चों का नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया किया। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि गांव के समाजसेवी सोमरा चातोम्बा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा बूथ अध्यक्ष पप्पु गौड़ शामिल हुए। मौके पर पप्पु गौड़,बबलू गोप, प्रवीण गोप, सुभाष गोप ,पंकज गोप, सोमरा चातोम्बा, प्रफुल्ल गोप सहित अन्य मौजूद थे।