FeaturedJamshedpur

कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए उप मुखिया सुनील गुप्ता ने डोवो डैम में आयोजित 1 भोज कार्यक्रम को रद्द किया

जमशेदपुर। कोरोना के संख्या में दिनों दिन लगातार वृद्धि को मध्य नजर रखते हुए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पर्यटक स्थल पूर्णत: बंद रखने का आदेश जारी होने पर उप मुखिया संघर्ष समिति द्वारा आगामी 9 जनवरी को डोवो डैम में आयोजित वनभोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
यह निर्णय सर्वसम्मति से बागबेड़ा कॉलोनी स्थित यादव भवन में उप मुखिया संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित आपात बैठक में लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया। समिति के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि दिनोंदिन कोरोना संक्रमित की संख्या में लगातार वृद्धि होना चिंताजनक बन गई है। कार्यक्रम को स्थगित किए जाने से कोरोना जैसी बीमारियों पर अंकुश लग सकती है और जनता के बीच एक अच्छा संदेश भी जाएगा। उन्होंने आम लोगों से भी आह्वान किया कि वनभोज, बैठक जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम को रद्द कर कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें।
विदित हो कि वनभोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, जिप चेयरमैन ब्लू रानी, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिप सदस्य सुनीता साह, किशोर यादव, राखी गुहा, सुदीप्तो डे, जमशेदपुर प्रखंड के प्रमुख रविंद्र नाथ सिंह, उप प्रमुख अफजल अख्तर, समस्त मुखियागण, उप मुखियागण, पंचायत समिति सदस्यगण, वार्ड सदस्यगण, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, वरीय राजद नेत्री शारदा देवी, राजद प्रदेश महासचिव मंजू सिंह,क्षत्रिय समाज की अध्यक्षा डॉ कविता परमार, छात्र नेत्री अर्चना सिंह को दिया जा चुका था। सारे सम्मानित अतिथियों ने आमंत्रण पत्र को स्वीकार करते हुए अपने आने की सहमति भी प्रदान कर दी थी। इस बैठक में मुख्य रूप से उप मुखिया कुमोद यादव, राकेश चौबे, हरीश कुमार, भवनाथ सिंह, विभूति जैना उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker