FeaturedJamshedpurJharkhand

फातमा महिला समिति का मुख्य उद्देश गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है : रुकैया खातून

कपाली। सरायकेला खरसावां के कव्वाली मिल्लत नगर में फातमा महिला समिति की एक आवश्यक बैठक सोमवार की सुबह हुई। अध्यक्षता सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस महिला मोर्चा की महासचिव और समिति की अध्यक्षा रुकैया खातून ने की। इस अवसर पर फातमा महिला समिति की मनोहर जहां, सबीना खातून, इशरत परवीन, असलीमां खातून, बदुला बीबी, शमीमा परवीन, फरजाना खातून, संजीदा खातून, शबाना खातून, रुकैया खातून आदि उपस्थित थी। मौके पर समिति के अध्यक्ष रुकैया खातून ने बताया कि फातमा महिला समिति का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। उनका प्रयास है कि वह जरूरतमंद महिलाओं के काम आ सके। उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से एक ग्रुप को बैंक से लोन दिला कर मसाला बनाने का रोजगार दिल आ चुकी है, जिसमें 10 महिलाएं मिलकर काम कर रही है। रुकैया खातून ने बताया कि ₹10 ₹20 और ₹50 का पैकेट बनाया जाता है और ग्रुप की महिलाएं घर घर जाकर इसकी बिक्री करती है। इसके साथ ही शादी ब्याह और घरेलू आयोजनों पर लोग इस ग्रुप से मसाला खरीदते हैं। अब समिति का प्रयास है की एक और दूसरा ग्रुप बना कर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ें।

Related Articles

Back to top button