FeaturedJamshedpur
ईमरान मसूद खान झारखण्ड हैंडबाल फेडरेशन के कन्वीनर नियुक्त
जमशेदपुर;हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ऐ जगन मोहन राव ने जमशेदपुर निवासी पूर्व बीएसएफ अधीकारी सह अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खीलाड़ी ईमरान मसूद खान को झारखण्ड हैंडबाल फेडरेशन का कन्वीनर नियुक्त किया है !
ईमरान मसूद खान ने झारखण्ड हैंडबाल फेडरेशन का कन्वीनर नियुक्त किये जाने पर हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री ऐ जगन मोहन राव का आभार व्यक्त किया किया साथ ही साथ इमरान मसूद खान ने खान की पूरे झारखण्ड हैंडबाल खेल और खीलाड़ीयों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किया करेंगे !