ChaibasaFeaturedJamshedpurNational

ईचा डैम रद्द करने के वादे की याद दिलाते हुए, पूरा करने हेतु संघ ने मंझगांव विधायक को सौंपा मांग पत्र


चाईबासा । ईचा खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान ने अध्यक्ष बिर सिंह बुड़ीउली की अगवाई में मझगांव विधायक निरल पुरती को 2019 में उनकी झामुमो पार्टी द्वारा ईचा डैम रद्द करने के वादे की याद दिलाते हुए डैम को अविलंब रद्द कराने की मांग रखते हुए मांग पत्र सौंपा। संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विधायक निरल पुरती को विस्तार से वर्तमान में चल रहे जन आंदोलन और कानूनी लड़ाई की जानकारी साझा की गई। सबसे ज्यादा मंझगांव विधानसभा के गांव प्रभावित हो रहे हैं। और यहां के लाखों आदिवासी मूलवासी,ग्रामीण विस्थापन से भयभीत होकर जीवन यापन कर हैं। इनको यथासंभव राहत और न्याय दिलाने के लिए अनुरोध किया। हेमंत सोरेन सरकार का यह आखिरी सत्र है। हमे ऐसा सुनहरा अवसर दोबारा नहीं मिलेगा डैम को रद्द के लिए। विधायक ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को आगामी मानसून सत्र में डैम के मामले को उठाने का आश्वासन मात्र दिया है। प्रतिनिधिमंडल में बिर सिंह बुड़ीउली,सुरेश सोय,हरीश चंद्र अल्डा,रेयांस सामड,योगेश कालुंडिया,गुलिया कालुंडिया,रविंद्र अल्डा,मुकेश कालुंडिया,रोबिन देवगम एंव आंदोलकारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button