ईचागढ़;शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड गांव में सबसे पहले शिक्षक दिवस मनाया गया उसके बाद सार्वजनिक दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए विधिवत रूप से छत ढलाई सामग्री डालकर ढलाई कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री हरेलाल महतो के अनुज समाजसेवी श्री देवराज महतो उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि आज गुरुओ का दिन है और इस दुनिया मे गुरु के बिना हर इंसान अधूरा है उसके बाद गांव वालो के आग्रह के मुताबिक उस गांव में स्थित जैन मंदिर का भी भ्रमण के साथ-साथ अवलोकन किया गया
इस नेक कार्यक्रम में समाजसेवी लक्ष्मीकांत महतो, सुसेन महतो, सतुर्घन महतो,अध्यक्ष भुवनेश्वर मांझी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार महतो, सचिव दिनेश कुमार, यशवंत प्रमाणिक, प्रदीप कुमार मांझी, इंद्रदेव प्रमाणिक, आनंद महतो, संजीत माझी, प्रदीप मांझी, अजीत मांझी, मुखिया बिपिन सिंह मुंडा, गौरी शंकर लायक, हराधन महतो, वशिष्ठ प्रमाणिक, गुरुचरण महतो, अरुण महतो आदि उपस्थित थे।