FeaturedUttar pradesh

इवि में 596 शिक्षको की भर्ती के लिए मागे गए अवेदन

नेहा तिवारी
प्रयागराज- इलाहाबाद केद्रीय विश्वविद्यालय ने शिक्षक भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया। अभ्यार्थी इवि के अधिकारी वेबसाइट www,allduniv.ac.an. से आंनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारिख 27 अक्टूबर तक तय की गई है।
विश्वविद्यालय के चारो संकार्यो में शिक्षको के आधे से अधिक पद रिक्त है। पूर्व में तीन बार विज्ञापन जारी किया गया। लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।अंतिम बार 23 अप्रैल 2019 को कुल 558 पदो भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। इंटरव्यू से पहले अनियमितता की शिकायत मिलने पर केद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भर्ती रोक दी। करीब नो माह बाद मंत्रालय ने 27 दिसबंर को रोक हटाई तो एक जनवरी 2020 को तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हागरू ने पद से इस्तीफा दे दिया। अब कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने कार्यकाल में फिर विज्ञापन जारी किया है।
शिक्षको के कुल 569 पदो में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356 एसोसिएट प्रोफेसर के 170 और प्रोफेसर के 70 पद हैं। भर्ती इंटरव्यू के आधार पर होगी असिस्टेंट लाइब्रेरियन के चार पदो के लिए भी अवेदन मागे गए हैं। वर्ष 2018 में इस पद के लिए 371 अभ्यर्थीयो ने अवेदन किए थे

Related Articles

Back to top button