FeaturedNationalUttar pradesh
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की टिप्पणी, अतिक्रमण पर नींद से जागे ग्रामसभाएं
नेहा तिवारी
प्रयागराज । इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति शौरभ श्याम शमशेरी ने गावो में सार्वजनिक स्थानो में अतिक्रमण हटाने के मामले में ग्राम सभाओ की लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना रवैये पर तल्ख टिप्पणी की है। कहा कि समय आ गया है कि ग्रामसभाओ को कुभंकर्णी नीद से जगाया जाय। केवल चुनाव के समय ही सक्रियता दिखाई देती है। जबकी कानूनी दायित्व है कि सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण नही होने दे और अतिक्रमण हटाए। कोर्ट ने बांदा की नरैली तहसील की बरई मानपुर ग्राम सभा को निर्देश दिया है कि तीन हफ्ते में तालाब से अतिक्रमण हटाए।