FeaturedJamshedpurJharkhand
इनरव्हील क्लब द्वारा डोबो में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन
अदिति सिंह जमशेदपुर;आज चांडिल प्रखंड डोबो के लोगों में इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर जस्ट की और से कोविड-19 कैंप का आयोजन किया गया जबकि प्रेसिडेंट प्रीति खारा ने बताया की उनका क्लब रूलर एरिया में ऐसे ही वैक्सीनेशन और मेडिकल कैंप का आयोजन करता रहता है आज कैंप में लगभग 300 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है जिसमें फर्स्ट और सेकंड डोज शामिल है इस कैंप में इचागढ़ की एमएलए सविता जी भी उपस्थित थे उन्होंने बताया की वह इनरव्हील क्लब ऑफ ट्रस्ट को पूरा सहयोग करेगी इस तरह के कैंप का आयोजन करने ट्रस्ट हमेशा करते रहेगी