FeaturedJamshedpurJharkhand

युवा कांग्रेस ने निकाला सत्याग्रह मार्च मशाल जूलूस

चाईबासा : युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के निर्देशानुसार आज मंगलवार देर शाम गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा के नेतृत्व में सत्याग्रह मार्च मशाल जूलूस के साथ निकाला गया। सत्याग्रह मार्च गांधी प्रतिमा से होकर सदर अस्पताल होते हुए विभिन्न क्षेत्रों से शहीद पार्क में समाप्त हुई। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा कांग्रेसी नेता राहुल गांधी जी के ऊपर बदले की भावना से किए जा रहे कार्रवाई के विरोध में जोरदार आक्रोश प्रकट किया और कहा कि वर्तमान में केंद्र की सरकार विकास के एजेंडे को छोड़ विपक्ष के नेताओं पर बदले की भावना से कार्रवाई करने पर तुली हुई है और यह कार्रवाई सिर्फ इसलिए की जा रही है कि हमारे नेता राहुल गांधी ने मोदी के पूंजीपति मित्र अदानी जी के ऊपर सवाल खड़ा किया ।जिस प्रकार हिबनबरग रिपोर्ट के आधार पर राहुल गांधी जी ने आडाणी के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की ।इस कार्रवाई से पूरी भाजपा बौखला गई है और बौखला कर भाजपा के तमाम मंत्रिमंडल पूरे अपनी ताकत लगाकर राहुल गांधी जी का आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं और हद तो तब हो गई जब आजाद भारत के इतिहास में पहली बार जब कोई नेता सदन में अपनी बात रख रहा था तो उसके बातों को सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया और पूरे सदन को म्यूट कर दिया गया ।इससे यह पता चलता है कि आज सत्ता पर काबिज सत्ताधारी दल सिर्फ चंद पूंजीपतियों की कठपुतली बन कर रह गई है और सिर्फ और सिर्फ दिन-रात उनके हित में नियम कानून बनाकर कार्य कर रही है ।हमारा नेता राहुल गांधी ने इसी के विरोध में आवाज उठाया और उनका हमेशा प्रयास रहा है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतांत्रिक देश में आम जनता की बातों को आम जनता के सवालों का जवाब सत्ता को देना पड़ता है और आम जनता की आवाज को राहुल गांधी ने सदन में उठाया जिसके परिणाम स्वरुप उनकी संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई ।इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बाँकिरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास,कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चांपिया, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष सह स्टेट सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर अनुप्रिया सोय, युवा कांग्रेस जगन्नाथपुर विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष सुशील हेस्सा, हाटगम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर गागराई, चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो,युवा कांग्रेस जिला सचिव विवेक कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण नाग, युवा कांग्रेस जिला कार्यक्रम प्रभारी अखिलेश होनहागा, जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय,सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार रजक, जिला सचिव मोहन सिंह हेम्ब्रम, ओबीसी जिलाध्यक्ष रंजीत यादव,चाईबासा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार,सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकू संवैया, जिला सचिव संतोष सिन्हा, बबलू गोप, सन्नी रॉबर्ट अंथोनी जैक,जगदीश सुंडी, रुप सिंह बारी,संतोष सिन्हा, मुकेश कालिंदी,युवा कांग्रेस नेत्री जयोती मुंडरी आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button