FeaturedJamshedpurJharkhand

आज़ादी की 75 वीं वर्षगाँठ पर विधायक सरयू राय ने विधानसभा कार्यालय बारीडिह में किया झंडोत्तोलन

Saryu ray


आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बारीडिह स्थित विधानसभा कार्यालय में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ झंडोत्तोलन किया । सरयू राय एवं भाजमो कार्यकर्ताओं ने तिरंगे को सलामी दी एवं सामूहिक राष्ट्रगान किया । श्री राय ने आजादी के पावन दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश सन 1947 में 15 अगस्त को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था जिसके लिए हमारे देश के क्रांतिकारियों ने एक लंबी लड़ाई लड़ी थी उस समय हमारे देश को आजादी तो मिली लेकिन वह आजादी मुकम्मल साबित ना हो पाई। देश का विभाजन हुआ,अखंड भारत को खंड खंड कर दिया गया। देश का बंटवारा हुआ और भारत मां के दोनों हाथ किनारे से काट दिए गए अंग्रेजों ने बांटो और फूट डालो की जो नीति अपनायी था वह नीति धार्मिक उन्माद में बदल गई । भारत के प्रधानमंत्री ने घोषणा किया कि 14 अगस्त के दिन जिसे हम अखंड भारत के रूप में मनाएंगे। उस दिन हम याद करेंगे की जब भारत खंड खंड हुआ तो क्या त्रासदी थी क्या भयावह स्थिति उतपन्न हुई थी और भावी पीढ़ी को कभी इसको भूलना नहीं चाहिए तभी हम स्मरण रहेगा कि जो देश में बांटने वाली प्रवृतियां हैं टुकड़े टुकड़े का नारा देने वाले लोग हैं उन्होंने देश में कैसी विबंश दृश्य उत्पन्न किया था। कुछ लोगों के सत्ता के मोह के कारण भारत की सांस्कृतिक अखंडता खंडित हो गई थी। देश की आजादी के बाद संविधान निर्माताओं ने संविधान का खाका तैयार किया। संविधान को लचीला बनाया गया जिससे समय के साथ उस में परिवर्तन किया जा सके, हमें या मानना चाहिए की सन 15 अगस्त 1947 में भारत को जो भी मिला उसे और आगे बढ़ाना है और देश को परम वैभवशाली और गौरवशाली बनाना है। हम याद करेंगे और चर्चा करते रहेंगे कि भारत विश्व गुरु था । देश को आजादी दिलाने वालों ने नए भारत की कल्पना की थी । भारत निर्माण का जो खाका उन्होंने खींचा था उसमें तीन ही बातें महत्वपूर्ण थी स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व। यह तीनों बिंदु अगर देश में स्थापित हो जाए तो हम सभी आजाद है, स्वतंत्र हैं सोचने के लिए, बोलने के लिए, कहने के लिए, काम करने के लिए, पूजा पद्धति अपनाने के लिए ।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने की । मंच संचालन पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन बारीडिह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो केंद्र, जिला एवं मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker