आयुक्त, कोल्हान प्रमंडल ने कार्यक्रम ‘गृह संजीवनी’ के तहत ‘आरोग्य मानस एप’ किया लॉन्च
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220113-WA0020-780x470.jpg)
जमशेदपुर। समाहरणालय परिसर स्थित एनआईसी कक्ष से आज आयुक्त कोल्हान प्रमंडल श्री मनोज कुमार द्वारा होम आइसोलेशन के जरूरतमंद लोगों को घर पर ही ऑक्सीजन कन्संट्रेटर पहुंचाने की जिला प्रशासन,पूर्वी सिंहभूम की पहल का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। पिछले दोनों लहर के अनुभवों से सीख लेते हुए तथा लोगों की जरूरतों को विशेष ध्यान में रखते हुए ‘गृह संजीवनी’ जैसी पहल शुरू की गई है जिससे लोगों को सही समय पर ऑक्सीजन मिल सके। मौके पर उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने कहा कि पिछले दो लहर में देखा है ऑक्सीजन पर निर्भरता के कारण थोड़ी अव्यवस्था की स्थिति उत्प्न्न हो रही थी, लोगों को होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन की बड़ी दिक्कत हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद मरीजों तक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘गृह संजीवनी’ जैसा एक पहल किया गया है। XLRI के सहयोग से शुरू किए गए इस कार्यक्रम में XLRI से सभी तकनीकी सहयोग प्राप्त हो रहे हैं, एक एप ‘आरोग्य मानस एप’ डिज़ाइन किया गया है जिससे लोगों को ऑनलाइन अप्लाई करने से ऑक्सीजन कन्संट्रेटर घर बैठे मिलेगा। ‘आरोग्य मानस एप’ के माध्यम से लोग अपना कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करेंगे जिसके बाद पहले 5 दिन के लिए कन्संट्रेटर दिया जाएगा जिसे आवश्यकता के अनुसार रिनुअल भी कराया जा सकता है। रिनुअल के लिए कोषांग के नोडल पदाधिकारी और चिकित्सक अप्रूवल देंगे। कोविड मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इसे नगर निकाय की टीम द्वारा वापस जमा कर लिया जाएगा। फिलहाल इसे शहरी क्षेत्र में शुरू करने की योजना है जिसे बाद में ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार दिया जाएगा। एप लांच के मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी, XLRI के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।